हमीरपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने परिधि गृह हमीरपुर में रविवार को नन्हें बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. मंत्री सरवीण चौधरी के साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं.
पोलिया अभियान के लिए बनाए गए हैं 282 बूथ
बता दें कि पल्स पोलिया अभियान के तहत रविवार को जिला भर के 33,831 बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी. इसके लिए जिले में 282 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 264 ग्रामीण क्षेत्र में और 18 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं.
सुबह नौ से शाम चार बजे तक पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप्स
पल्स पोलियो अभियान के लिए 564 टीमें गठित कर 1128 बूथ वैक्सीनेटर और 56 बूथ पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. सभी बूथ केंद्रों पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी. इसके अलावा 15 व 16 फरवरी को टीमें घर-घर जाकर दवा से वंचित रहे बच्चों को दवाई पिलाएगी.
पढ़ें: प्रदेश में बिना एफिलेशन के ही चल रहे कई निजी कॉलेज, आयोग अब जांचेगा सभी कॉलेजों के दस्तावेज