ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों का किया जा रहा सहयोग, खंड विकास अधिकारी ने दी जानकारी

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:16 PM IST

जिला हमीरपुर में अब कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है. खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह मात्र लगाकर रखें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

Public representatives are being supported
फोटो

हमीरपुरः प्रदेश भर के साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कई सख्त कदम भी उठाये गए है. जिला में अब बाजार केवल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोले जा सकते हैं हालांकि दवाई की दुकानें एवं होटल और रेस्त्रां पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. यहां तक की अब जिला में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे.

कोरोना को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का लिया सहयोग

जिला हमीरपुर में अब कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को हर दिन अपनी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की जानकारी रखनी पड़ रही है और एक हफ्ते बाद प्रशासन को उसकी रिपोर्ट प्रेषित करनी पड़ रही है.

वीडियो.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाकर रखें और सामाजिक दूरी का पालन करें. इसके अलावा हर पंचायत में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर भी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से रोक लगाई गई है केवल शादी समारोह की ही अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत सारी पंचायतों में लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए थे लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से उन्हें रोका गया.

कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी

आपको बता दें कि जिला हमीरपुर 2 महीने पहले कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन अब जिला में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बार से दोबारा एक्टिव मामलों की संख्या 1057 हो चुकी है. अभी तक जिला में 5514 मामले आ चुके हैं और 77 लोगों की मृत्यु हो गई है. अभी तक जिला में 4379 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, जिला में हर रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में अब बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग ले रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

हमीरपुरः प्रदेश भर के साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कई सख्त कदम भी उठाये गए है. जिला में अब बाजार केवल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोले जा सकते हैं हालांकि दवाई की दुकानें एवं होटल और रेस्त्रां पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. यहां तक की अब जिला में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे.

कोरोना को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का लिया सहयोग

जिला हमीरपुर में अब कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को हर दिन अपनी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की जानकारी रखनी पड़ रही है और एक हफ्ते बाद प्रशासन को उसकी रिपोर्ट प्रेषित करनी पड़ रही है.

वीडियो.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाकर रखें और सामाजिक दूरी का पालन करें. इसके अलावा हर पंचायत में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर भी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से रोक लगाई गई है केवल शादी समारोह की ही अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत सारी पंचायतों में लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए थे लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से उन्हें रोका गया.

कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी

आपको बता दें कि जिला हमीरपुर 2 महीने पहले कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन अब जिला में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बार से दोबारा एक्टिव मामलों की संख्या 1057 हो चुकी है. अभी तक जिला में 5514 मामले आ चुके हैं और 77 लोगों की मृत्यु हो गई है. अभी तक जिला में 4379 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, जिला में हर रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में अब बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग ले रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.