हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पंजाब की एक निजी कंपनी ने जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए हमीरपुर जिला के अलावा अन्य जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे थे. सुबह 10 बजे से ही साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
70 पदों के लिए हुए साक्षात्कार
कंपनी के मैनेजर दिनेश ने बताया कि कंपनी की ओर से विभिन्न पदों को भरने के लिए जिला हमीरपुर में वीरवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मैनेजर के 70 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिया था.
जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी और रहना खाना भी कंपनी की तरफ से प्रदान किया जाएगा. अगर अभ्यर्थियों की संख्या 70 से अधिक होती है, तो चयनित अभ्यर्थियों को अगले बैच में बुलाया जाएगा. जिला रोजगार कार्यालय में पिछले कई दिनों इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके बेरोजगार युवाओं को कुछ हद तक राहत मिल सके.
पढ़ें: हमीरपुर: पन्याली में नाले में मिले सरकारी सीमेंट के 36 बैग, जांच में जुटी पुलिस