हमीरपुर: बाजार के बजाए राशन डिपो में अनाज सस्ते दामों पर मिल रहा है. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दालों के दाम की बात की जाए तो यह सरकारी राशन डिपो में बाजार के अपेक्षा सस्ती मिल रही हैं.
मंत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार सब्सिडी के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचा रही हैं. एक तरफ जहां मंत्री लोगों को राहत देने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश भर में कांग्रेस से महंगाई के मुद्दे को लेकर पिछले दिनों सड़कों पर उतर आई थी.
वहीं, यहां आरोप भी विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं कि सस्ते राशन के डिपो में बाजार की तरह ही राशन महंगा हो गया है, लेकिन खाद्य आपूर्ति मंत्री की मानें तो लोगों को सस्ता राशन ही उपलब्ध करवाया जा रहा है और सब्सिडी के माध्यम से भी राहत दी जा रही है.
इसके साथ ही खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सरकारी राशन डिपो के संचालकों की मांगों पर भी विचार किया जा रहा है और जो भी उचित होगा वह कदम सरकार की तरफ से अवश्य उठाए जाएंगे. वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा अप्रैल महीने से ही हिमाचल में शुरू कर दी गई है और इस सुविधा का लोगों को लाभ भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार! बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला नवजात, ऐसे बची जान