हमीरपुर: पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है. शायद ही लोगों ने इससे पहले इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया होगा. दुनियाभर में लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. पूरे विश्व को इस महामारी ने घुटनों पर ला दिया है. कई देश इस महामारी से बचने का इलाज ढुंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
भले ही इस बीमारी ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखी है, लेकिन इसी बीच इसका दूसरा पहलू भी निकल कर सामने आया है. इसके कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. कई शहरों की हवा लॉकडाउन के कारण साफ हो चुकी है. नदियों का पानी साफ नजर आ रहा है.
वहीं, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि संकटकाल सबक लेकर आता है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले हिमाचल में बढ़े हैं. बाहरी राज्यों से आए लोगों का क्वारंटाइन का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बीमारी से नफरत करें ना की बीमार इंसान से. बाहर से आने वाला व्यक्ति आशा की किरण लेकर ही घर लौटा है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि रेड जोन से आने वाले व्यक्ति के साथ संक्रमण आया है, लेकिन लोग जागरूक हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. होम क्वारंटाइन की जगह संस्थागत क्वारंटाइन पर जोर दिया जा रहा है. सीएम जयराम ने भी संस्थागत क्वारंटाइन की बात कही है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जहां सरकार को सलाह की जरूरत होगी तो वहां दी जाएगी, लेकिन ये समय सहयोग का है. हर व्यक्ति को अपना सहयोग और योगदान इस लड़ाई में देना चाहिए.
कोरोना से हिमाचल प्रदेश को हुए नुकसान पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में पर्यटक उन्हीं क्षेत्रों से आते हैं जो आज रेड जोन में शामिल किए गए हैं, लेकिन सबसे पहले वर्तमान स्थितियों पर काबू पाने की जरूरत है, ताकि कोरोना से छुटकारा मिले. जब कोरोना से छुटकारा मिलेगा इसके बाद ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. इसके साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद दुनिया पूरी तरह से बदलेगी इसके लिए पूरी दुनिया को तैयार रहना होगा.