ETV Bharat / state

कोरोना संकट में कोरोना योद्दाओं की सेवा : 2 महीनों से जवानों को चाय-नाश्ता करवा रहा प्रवीण - प्रवीण अपने खर्च पर करा रहा नाशता

कोरोना संकटकाल में पुलिस जवानों को अपनी जेब से रोज चाय-नाश्ता प्रवीण कुमार करा रहा है.हमीरपुर से लेकर सुजानपुर तक लोग प्रवीण के इस काम की तारीफ कर रहे है.वह प्राइवेट जॉब करता हैं.

Praveen is making tea jawans to police personnel daily
प्रवीण करा रहा नाश्ता
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:10 PM IST

सुजानपुर: लाॅकडाउन में हर कोई अपने परिवार के साथ घरों में लगा हुआ है. वहीं, एक नौजवान इस संकट काल में कोरोना वॉरिर्यस को चाय-नाश्ता अपने खर्चे पर करा रहा है. युवक प्राइवेट जॉब करता है. समय मिलते ही पुलिसकर्मियों को यह तीन बार यह सेवा दे रहा हैं. हमीरपुर के बाईपास चौक पर पिछले दो महीनों से लाहलडी गावं का 40 साल का प्रवीण कुमार चाय-नाश्ता लेकर रोज पहुंचता है.पुलिस जवानों के अलावा सभी लोग प्रवीण की इस काम के लिए तारीफ कर रहे है.

वीडियो

दिन-रात ड्यूटी कर रहे जवान

प्रवीण कुमार ने बताया कोरोना माहमारी के कारण पुलिस जवान दिन -रात अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसी को देखते हुए मन में ख्याल आया और बस इस काम को शुरू कर दिया. मन में बहुत सुकून मिलता है. प्रवीण ने लोगों से आग्रह किया कि इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही घर से बाहन निकले. यही सबसे बड़ा इस बीमारी का बचाव है. स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बात प्रवीण लॉकडाउन में सेवा कर रहा है.उसकी जितनी तारीफ की जाए कम.

प्रवीण कर रहा अच्छा काम

ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल आर सी धीमान ने बताया कि लाहलडी गांव के रहने वाला प्रवीण कुमार लाॅकडाउन होने के बाद से रोजाना चाय नाश्ता पहुंचा रहा है.हमने कई बार कोशिश की प्रवीण को उसके चाय-नाश्ते का रुपया देने की, लेकिन उसने नहीं लिया. प्राइवेट जॉब में रहकर यह सेवा करना काबिले तारीफ कदम है. हम अपना फर्ज निभा रहे है.

ये भी पढ़ें :शिमला प्रशासन की पहल, होटल हॉली-डे होम में 1300 रुपए देकर हो सकते हैं क्वारंटाइन

सुजानपुर: लाॅकडाउन में हर कोई अपने परिवार के साथ घरों में लगा हुआ है. वहीं, एक नौजवान इस संकट काल में कोरोना वॉरिर्यस को चाय-नाश्ता अपने खर्चे पर करा रहा है. युवक प्राइवेट जॉब करता है. समय मिलते ही पुलिसकर्मियों को यह तीन बार यह सेवा दे रहा हैं. हमीरपुर के बाईपास चौक पर पिछले दो महीनों से लाहलडी गावं का 40 साल का प्रवीण कुमार चाय-नाश्ता लेकर रोज पहुंचता है.पुलिस जवानों के अलावा सभी लोग प्रवीण की इस काम के लिए तारीफ कर रहे है.

वीडियो

दिन-रात ड्यूटी कर रहे जवान

प्रवीण कुमार ने बताया कोरोना माहमारी के कारण पुलिस जवान दिन -रात अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसी को देखते हुए मन में ख्याल आया और बस इस काम को शुरू कर दिया. मन में बहुत सुकून मिलता है. प्रवीण ने लोगों से आग्रह किया कि इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही घर से बाहन निकले. यही सबसे बड़ा इस बीमारी का बचाव है. स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बात प्रवीण लॉकडाउन में सेवा कर रहा है.उसकी जितनी तारीफ की जाए कम.

प्रवीण कर रहा अच्छा काम

ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल आर सी धीमान ने बताया कि लाहलडी गांव के रहने वाला प्रवीण कुमार लाॅकडाउन होने के बाद से रोजाना चाय नाश्ता पहुंचा रहा है.हमने कई बार कोशिश की प्रवीण को उसके चाय-नाश्ते का रुपया देने की, लेकिन उसने नहीं लिया. प्राइवेट जॉब में रहकर यह सेवा करना काबिले तारीफ कदम है. हम अपना फर्ज निभा रहे है.

ये भी पढ़ें :शिमला प्रशासन की पहल, होटल हॉली-डे होम में 1300 रुपए देकर हो सकते हैं क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.