ETV Bharat / state

शहर नहीं गांव तय करेगा हमीरपुर का विधायक, आधी आबादी ने मतदान में मारी बाजी - हिमाचल विधानसभा चुनाव

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर नहीं बल्कि गांव की जनता विधायक तय करेगी. मतदान के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार शहर के बजाय गांव में अधिक उत्साह लोगों में चुनावों को लेकर था. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में टूट गया है. (Hamirpur Assembly Constituency) ( BJP And Congress Candidate in Hamirpur)

BJP And Congress Candidate in Hamirpur
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कौन बनेगा विधायक.
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:34 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर नहीं बल्कि गांव की जनता विधायक तय करेगी. मतदान के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार शहर के बजाय गांव में अधिक उत्साह लोगों में चुनावों को लेकर था. हमीरपुर जिले में औसतन 71.28% मतदान देखने को मिला, तो वही शहर में एक भी वोट पर 70% से अधिक मतदान देखने को नहीं मिला है. नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में 13 बूथ थे, जबकि यहां पर एक भी बूथ 70% का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. (Hamirpur Assembly Constituency)

गांव के बजाय शहरों में लोगों ने मतदान में कम रुचि दिखाई. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि औसतन मतदान के प्रतिशत को भी शहर के लोगों की सुस्ती ने प्रभावित किया है. इतना ही नहीं नगर परिषद हमीरपुर के बूथ नंबर 7 पर तो 53.3 2% मतदान हुआ है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक का मतदान गरथेरी बूथ नंबर 2 पर देखने को मिला है यहां पर 83.29% मतदाताओं ने मतदान किया है. हमीरपुर नगर परिषद के 13 बूथ पर महज 6426 मतदाताओं ने मतदान किया है जो कि मतदान का महज 11% है. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत का टूटा रिकॉर्ड: पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में टूट गया है. साल 2007 में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 65.22% और 2012 में 67. 4 2% और साल 2017 में 68.52% और अब 2022 में 71.28% मतदान देखने को मिला है. यह पिछले विधानसभा चुनावों के अपेक्षाकृत 2% अधिक है जबकि इसमें अभी पोस्टल बैलेट के पंद्रह सौ के लगभग मत जुड़ने की संभावना है. पोस्टल बैलेट के वोट जुड़ने के बाद बढ़ोतरी का यह प्रतिशत तीन हो सकता है. (Congress candidate from Hamirpur) (BJP candidate from Hamirpur)

आधी आबादी ने दिखाया अधिक रुझान पुरुषों के विधायक 3000 अधिक मतदान: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आधी आबादी यानी महिलाओं ने वोटिंग में अधिक रुझान दिखाया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता 38002 है इनमें से 28644 महिलाओं ने मतदान किया है. मतदान प्रतिशत की बात करें तो महिलाओं ने 75.37% का आंकड़ा पार किया है. पुरुष मतदाताओं की संख्या हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 33,432 है इन मतदाताओं में से 25,124 यानी 67.12% पुरुषों ने मतदान किया है. मतदान के कुल औसतन प्रतिशत को 70 फीसदी से पार ले जाने में महिला अहम भूमिका अदा की है. (Polling Percentage in Hamirpur) (Voters in Hamirpur Assembly Constituency)

भाजपा का गढ़ माना जाता है शहर कम वोटिंग और सेंधमारी से नुकसान की आशंका: हमीरपुर शहर में भाजपा का दबदबा माना जाता है लेकिन इस बार यहां पर कम वोटिंग के साथ ही कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा भाजपा के वोट प्रतिशत में सेंधमारी की गई है. ऐसे नहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार शहर से सरकार बनाने के भाजपा के रास्ते में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी रोड़ा जरूर बनेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार बंपर वोटिंग हुई है ऐसे में नतीजों का अप्रत्याशित होना संभावित है. ( BJP And Congress Candidate in Hamirpur)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बना मतदान का नया रिकॉर्ड, वोटिंग में महिलाओं ने मारी बाजी

हमीरपुर: हिमाचल में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर नहीं बल्कि गांव की जनता विधायक तय करेगी. मतदान के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार शहर के बजाय गांव में अधिक उत्साह लोगों में चुनावों को लेकर था. हमीरपुर जिले में औसतन 71.28% मतदान देखने को मिला, तो वही शहर में एक भी वोट पर 70% से अधिक मतदान देखने को नहीं मिला है. नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में 13 बूथ थे, जबकि यहां पर एक भी बूथ 70% का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. (Hamirpur Assembly Constituency)

गांव के बजाय शहरों में लोगों ने मतदान में कम रुचि दिखाई. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि औसतन मतदान के प्रतिशत को भी शहर के लोगों की सुस्ती ने प्रभावित किया है. इतना ही नहीं नगर परिषद हमीरपुर के बूथ नंबर 7 पर तो 53.3 2% मतदान हुआ है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक का मतदान गरथेरी बूथ नंबर 2 पर देखने को मिला है यहां पर 83.29% मतदाताओं ने मतदान किया है. हमीरपुर नगर परिषद के 13 बूथ पर महज 6426 मतदाताओं ने मतदान किया है जो कि मतदान का महज 11% है. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत का टूटा रिकॉर्ड: पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में टूट गया है. साल 2007 में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 65.22% और 2012 में 67. 4 2% और साल 2017 में 68.52% और अब 2022 में 71.28% मतदान देखने को मिला है. यह पिछले विधानसभा चुनावों के अपेक्षाकृत 2% अधिक है जबकि इसमें अभी पोस्टल बैलेट के पंद्रह सौ के लगभग मत जुड़ने की संभावना है. पोस्टल बैलेट के वोट जुड़ने के बाद बढ़ोतरी का यह प्रतिशत तीन हो सकता है. (Congress candidate from Hamirpur) (BJP candidate from Hamirpur)

आधी आबादी ने दिखाया अधिक रुझान पुरुषों के विधायक 3000 अधिक मतदान: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आधी आबादी यानी महिलाओं ने वोटिंग में अधिक रुझान दिखाया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता 38002 है इनमें से 28644 महिलाओं ने मतदान किया है. मतदान प्रतिशत की बात करें तो महिलाओं ने 75.37% का आंकड़ा पार किया है. पुरुष मतदाताओं की संख्या हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 33,432 है इन मतदाताओं में से 25,124 यानी 67.12% पुरुषों ने मतदान किया है. मतदान के कुल औसतन प्रतिशत को 70 फीसदी से पार ले जाने में महिला अहम भूमिका अदा की है. (Polling Percentage in Hamirpur) (Voters in Hamirpur Assembly Constituency)

भाजपा का गढ़ माना जाता है शहर कम वोटिंग और सेंधमारी से नुकसान की आशंका: हमीरपुर शहर में भाजपा का दबदबा माना जाता है लेकिन इस बार यहां पर कम वोटिंग के साथ ही कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा भाजपा के वोट प्रतिशत में सेंधमारी की गई है. ऐसे नहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार शहर से सरकार बनाने के भाजपा के रास्ते में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी रोड़ा जरूर बनेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार बंपर वोटिंग हुई है ऐसे में नतीजों का अप्रत्याशित होना संभावित है. ( BJP And Congress Candidate in Hamirpur)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बना मतदान का नया रिकॉर्ड, वोटिंग में महिलाओं ने मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.