हमीरपुर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला के भोरंज उपमंडल के डाडु गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 478 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार मोटरसाइकिल नम्वर HP22 8222 पर जा रहा था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका, इस दौरान आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित 478 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. जिनका वजन 290 ग्राम बताया जा रहा है.
बता दें कि उक्त युवक को पहले भी तीन बार नशे की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है. पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशीले पदार्थ कहां से लाता है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ी के पास इस तस्कर को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि आरोपी विनोद कुमार डाडु का रहने वाला है. वह हमीपुर के पास कोट कलंझड़ी में लकड़ी का काम करता है. एसएचओ ने बताया कि भोरंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, जिला में अभी तक 111 लोग संक्रमित