भोरंज/हमीरपुर: एक ओर कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लागू है वहीं दूसरी ओर में नशे की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपमंडल भोरंज के अंतर्गत लदरौर खुर्द में पुलिस ने एक व्यक्ति से 36 बोतल अबैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिस पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश एक्सआइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि करोना महामारी के चलते जहां पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन व कर्फ्यू है. वहीं, कुछ लोग अवैध कार्य करने में लगे हुए हैं और चांदी कूट रहे हैं. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार गांव लदरौर खुर्द डाकघर लदरौर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से 36 बोतल शराब बरामद की है जिसमें सभी बोतल ऊना नंबर नम्बर वन की है.
भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलवन्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर 36 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट 39(1) धारा के अतंर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'