ETV Bharat / state

हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड पर बैग चोरी करने वाले को पकड़ा रंगे हाथ - हमीरपुर पुलिस ने बैग चोर को किया गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस ने बस स्टैंड में आने वाली बसों से बैग चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Police Arrested Bag Thief In Hamirpur
हमीरपुर पुलिस ने बैग चोर को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 12:28 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर बस स्टैंड में बसों से बैग को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कालेज छात्रों का बैग चोरी करना शातिर चोर पर शुक्रवार को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर के दिखने के बाद इसे बस स्टैंड के पास ही दबोच लिया गया. पुलिस इसे पकड़कर थाना ले गई है. फिलहाल, पहले हुई चोरी की वारदातों में इसका कितना हाथ रहा है इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि बसों में बैग चोरी करने वाला यह शातिर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था.

दरअसल, शुक्रवार को एक निजी बस में बैठी दो कॉलेज छात्रओं के बैग चोरी हो गए थे. बैग चोरी होने की बात पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. फुटेज खंगालने के बाद सामने आए चोर के चेहरे की तलाश शुरू हुई. बस स्टैंड के पास ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मामले में इससे गहन पूछताछ में जुट गई है. वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि लड़कियों ने जब बस कंडक्टर को बैग चोरी के बारे में बताया तो बस कंडक्टर ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया.

ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लड़कियों के बैग को अपने बैग में डालता हुआ नजर आया. युवक बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देता रहा. दोनों लड़कियां अपने-अपने बैग को बस की सीट पर रखकर बाहर सामान लाने चली गई थी. जब वापस लौटकर बस में आई तो बैग सीट से गायब थे.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अब तक आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के बैग बस की सीट से चोरी हो चुके हैं. कई बार यात्री सीट पर कब्जा जमाने के चक्कर में बैग सीट पर छोड़ जाते हैं. इसी मौके का फायदा उठाकर बैग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. ताजा मामले में हमीरपुर बस अड्डा में शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे के आसपास कॉलेज की दो लड़कियों के बैग दिन दहाड़े निजी बस से गायब हो गए. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के मदम से बैग चोर को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस फ्रॉड मामला, पुलिस रिमांड पर आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाने वाले का किया खुलासा

हमीरपुर: हमीरपुर बस स्टैंड में बसों से बैग को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कालेज छात्रों का बैग चोरी करना शातिर चोर पर शुक्रवार को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर के दिखने के बाद इसे बस स्टैंड के पास ही दबोच लिया गया. पुलिस इसे पकड़कर थाना ले गई है. फिलहाल, पहले हुई चोरी की वारदातों में इसका कितना हाथ रहा है इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि बसों में बैग चोरी करने वाला यह शातिर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था.

दरअसल, शुक्रवार को एक निजी बस में बैठी दो कॉलेज छात्रओं के बैग चोरी हो गए थे. बैग चोरी होने की बात पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. फुटेज खंगालने के बाद सामने आए चोर के चेहरे की तलाश शुरू हुई. बस स्टैंड के पास ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मामले में इससे गहन पूछताछ में जुट गई है. वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि लड़कियों ने जब बस कंडक्टर को बैग चोरी के बारे में बताया तो बस कंडक्टर ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया.

ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लड़कियों के बैग को अपने बैग में डालता हुआ नजर आया. युवक बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देता रहा. दोनों लड़कियां अपने-अपने बैग को बस की सीट पर रखकर बाहर सामान लाने चली गई थी. जब वापस लौटकर बस में आई तो बैग सीट से गायब थे.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अब तक आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के बैग बस की सीट से चोरी हो चुके हैं. कई बार यात्री सीट पर कब्जा जमाने के चक्कर में बैग सीट पर छोड़ जाते हैं. इसी मौके का फायदा उठाकर बैग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. ताजा मामले में हमीरपुर बस अड्डा में शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे के आसपास कॉलेज की दो लड़कियों के बैग दिन दहाड़े निजी बस से गायब हो गए. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के मदम से बैग चोर को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस फ्रॉड मामला, पुलिस रिमांड पर आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाने वाले का किया खुलासा

Last Updated : Dec 2, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.