हमीरपुर: सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर से पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह के लिए प्रचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में यह बयान दिया है. धूमल ने कहा कि 9 नवंबर को ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. (Prem kumar dhumal on pm modi rally)
उन्होंने कहा कि यह रैली 2014 में हुई रैली की तरह ही बड़ी होगी. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुजानपुर रैली में 300000 के लगभग लोग शामिल हुए थे और इस तरह की रैली एक बार फिर से सुजानपुर में आयोजित होगी. साल 2014 की सुजानपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था. इस वादे को भाजपा सरकार ने पूरा कर दिखाया है और इस बार भी केंद्र सरकार के इस कार्य के लिए रैली में पूर्व सैनिक विशेष तैयारी के साथ आभार जताने आएंगे. रैली के दौरान पूर्व सैनिकों के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी. इस विशेष स्थल पर पूर्व सैनिक अपनी रेजिमेंट की टोपी और मेडल छाती पर लगाकर बैठेंगे. (PM Modi rally in Sujanpur)
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पार्टी ने एक पूर्व सैनिक को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने सभी पूर्व सैनिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान अपनी रेजिमेंट की टोपी लगाकर ही चुनाव प्रचार में निकले. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि इस बार सुजानपुर सीट पर पार्टी प्रत्याशी कर्मठ कार्यकर्ताओं की विदाउट जीत हासिल करेंगे. प्रदेश भर में भाजपा पूरी तरह से सक्रिय है और 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही दिन रैली करने की योजना बनाई गई है. पार्टी निश्चित तौर पर इस बार मिशन रिपीट के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी और भाजपा सरकार एक बार फिर से हिमाचल में सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें: कल प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनेंगे भाजपा के 30 स्टार प्रचारक, फिर करेंगे जनसभा को संबोधित