भोरंज/हमीरपुर: हरियाणा के पलवल में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की तीनों टीमें भाग लेगी. प्रदेश की प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के चयन के लिये 21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में ट्रायल लिया जाएगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा.
31 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता
प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बी.आर. सुमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की टीम में 48 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों का चयन 21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में होगा.
खिलाड़ियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 1 अप्रैल 2006 से बाद की होनी चाहिए. जबकि, जूनियर वर्ग के लिये आयु पहली अप्रैल 2004 के बाद की होनी चाहिए. ट्रायल के समय खिलाडि़यों को किट में आना और 2 नवीनतम पासपोर्ट फोटो, आयु प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा. ट्रायल में कोर्फबॉल संघ से मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी भी भाग लेगें. इसके लिये सभी जिला अध्यक्षों व महासचिवों को सूचित कर दिया गया है. इस दौरान हमीरपुर जिला अध्यक्ष पवन रांगड़ा व महासचिव प्रवीण शर्मा भी उपस्थित रहे.
सात सदस्यीय टीम का गठन
हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ ने ट्रॉयल से खिलाड़ियों को चयन करके लिये सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा शेष राम राठौर, विनोद कुमार, देवदत्त प्रेमी, पवन रांगड़ा, विदेश पालसरा, पवन नेगी व लता पठानिया को शामिल किया गया है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये 6 रेफरी नियुक्त
अखिल भारतीय रेफरी बोर्ड के चेयरमैन बंसी राम सुमन ने बताया कि हरियाणा के पलवल में होने वाली सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में 6 रेफरी नियुक्त किये हैं. जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रेम सैनी राजस्थान, राष्ट्रीय रेफरी विनोद कुमार हिमाचल प्रदेश, मनजीत सिंह जम्मू कश्मीर, देव भलारिया हरियाणा, श्रीकांत तेलंगाना व प्रीति चटर्जी पश्चिमी बंगाल शामिल हैं. इसके लिये अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ की ओर से सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़े:- सरकार के आदेश के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों को समय पर नहीं मिला वेतन, CM जयराम से लगाई गुहार