हमीरपुर: जयराम सरकार के बजट को लेकर लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों ने इसे जनहितैषी बताया तो कुछ ने जयराम सरकार के बजट को साफ तौर पर नाकार दिया. सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया है. बजट को लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न वर्गों के लोगों की प्रतिक्रियाएं जानी हैं. बजट पर लोगों ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी हैं. स्थानीय निवासी अनिल वर्मा ने जयराम सरकार द्वारा पेश बजट को केवल आंकड़ों का ही हेर फेर बताया है.
अनिल वर्मा ने कहा कि हिमाचल में जीडीपी बढ़ाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सब कुछ महंगा है और खान-पान से लेकर शिक्षा भी महंगी हुई है. कुल मिलाकर बजट में लोगों को कुछ खास नहीं दिया गया.
निजी कंपनी के कर्मचारी अनूप पराशर ने जयराम सरकार के बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट में दूध के दो रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाया है. जिससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की गई है, जिससे पिछले भक्तों से या बजट बहुत बढ़िया है.
युवा रजत का कहना है कि इस बार के बजट में कोई भी टैक्स नहीं लगा है और ये राहत वाला बजट है. उन्होंने कहा कि आईटी अध्यापकों, आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है जिससे ये लोगों को राहत देने वाला बजट है.
वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा इस बजट में उपमंडल स्तर के मान्य प्राप्त पत्रकारों को भी लैपटॉप देने की घोषणा की है, जो कि एक सराहनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद थी कि पत्रकारों को पेंशन बहाली के लिए बजट में घोषणा होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं: घुमारवीं में व्यवसायी के बेटे नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी