ETV Bharat / state

हमीरपुर: घोड़ीधबीरी मार्ग पर सड़क अपग्रेडेशन बनी मुसिबत, धूल-मिट्टी से लोग परेशान

बड़सर उपमण्डल के तहत घोडीधबीरी सड़क का अपग्रेडेशन कार्य पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से चल रहा है. सड़क पर बिखरी बजरी व धूल मिट्टी की वजह से कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही हैं.

सड़क पर बिखरी बजरी व धूल मिट्टी से परेशान लोंग
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:19 PM IST

बड़सर: पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से बड़सर उपमण्डल के तहत घोड़ीधबीरी सड़क का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है. लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क के आधे मार्ग पर टायरिंग भी की जा चुकी है, लेकिन बिझड़ी से घोड़ीधबीरी तक के भाग पर पिछले डेढ़ साल से मरम्मत का ही कार्य चल रहा है.

सड़क पर बिखरी बजरी व धूल मिट्टी के कारण लोगों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार दोपहिया वाहन बजरी के कारण स्किड हो जाते हैं और वाहन चालक घायल हो जाता है. हर दम सड़क पर धूल मिट्टी उड़ती रहती है जिससे लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही हैं.

लोगों का कहना है कि मैहरे से बिझड़ी तक बनी सड़क पर एक महीने के बाद ही पेचवर्क भी शुरू हो गया था, लेकिन विभाग अभी तक अपनी नींद तोड़ने के मूड में नहीं है. वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर धूल मिट्टी व बजरी के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग बीमार भी पड़ चुके है.

धूल-मिट्टी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों पर पड़ रहा है. लोंगो का कहना है कि यदि शीघ्र इस समस्या का हल नहीं किया गया तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना व नुकसान का जिम्मेवार पीडब्ल्यूडी विभाग होगा.

एससी हमीरपुर एनपीएस चौहान का कहना है कि विभाग के नियमों के अनुसार सोलिंग वीयरिंग के बाद सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी होता है. इससे सड़क भी मजबूत होती है और लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिलती है, लेकिन इस सड़क मार्ग पर यह नियम क्यों नहीं अपनाया जा रहा है. इस विषय पर संबधित अधिकारियों व ठेकेदार पर जल्द ही कार्रवाई कि जाएगी और जवाब भी मांगा जाएगा.

ये भी पढ़ें:नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट किलर पनुडब्बी INS खंडेरी, बढ़ी भारत की ताकत

बड़सर: पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से बड़सर उपमण्डल के तहत घोड़ीधबीरी सड़क का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है. लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क के आधे मार्ग पर टायरिंग भी की जा चुकी है, लेकिन बिझड़ी से घोड़ीधबीरी तक के भाग पर पिछले डेढ़ साल से मरम्मत का ही कार्य चल रहा है.

सड़क पर बिखरी बजरी व धूल मिट्टी के कारण लोगों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार दोपहिया वाहन बजरी के कारण स्किड हो जाते हैं और वाहन चालक घायल हो जाता है. हर दम सड़क पर धूल मिट्टी उड़ती रहती है जिससे लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही हैं.

लोगों का कहना है कि मैहरे से बिझड़ी तक बनी सड़क पर एक महीने के बाद ही पेचवर्क भी शुरू हो गया था, लेकिन विभाग अभी तक अपनी नींद तोड़ने के मूड में नहीं है. वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर धूल मिट्टी व बजरी के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग बीमार भी पड़ चुके है.

धूल-मिट्टी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों पर पड़ रहा है. लोंगो का कहना है कि यदि शीघ्र इस समस्या का हल नहीं किया गया तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना व नुकसान का जिम्मेवार पीडब्ल्यूडी विभाग होगा.

एससी हमीरपुर एनपीएस चौहान का कहना है कि विभाग के नियमों के अनुसार सोलिंग वीयरिंग के बाद सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी होता है. इससे सड़क भी मजबूत होती है और लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिलती है, लेकिन इस सड़क मार्ग पर यह नियम क्यों नहीं अपनाया जा रहा है. इस विषय पर संबधित अधिकारियों व ठेकेदार पर जल्द ही कार्रवाई कि जाएगी और जवाब भी मांगा जाएगा.

ये भी पढ़ें:नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट किलर पनुडब्बी INS खंडेरी, बढ़ी भारत की ताकत

Intro:धूल मिट्टी से परेशान लोग
सड़क अपग्रेडेशन बनी जी का जंजाल
चार महीनों से परेशान लोगों का बढ़ रहा आक्रोश
विभाग सोया कुम्भकर्णी नींद

उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत मैहरे घोडीधबीरी सड़क अपग्रेडेशन का कार्य पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से चल रहा है। लगभग 25 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के आधे भाग पर टायरिंग भी की जा चुकी है। लेकिन बिझड़ी से घोडीधबीरी तक के लगभग 13 किलोमीटर भाग पर सोलिंग बीयरिंग व डंगे लगाए जा रहे है। सड़क पर बिखरी बजरी व धूल मिट्टी के कारण लोगों व वाहन चालकों की नाक में दम हो चुका है। कई दोपहिया वाहन चालक बजरी से स्किड होकर घायल हो चुके हैं ।
इसके अलावा सड़क किनारे बसे आम लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पानी का छिड़काव न किये जाने के कारण हर दम सड़क से धूल मिट्टी उड़कर सांस के जरिये लोगों के फेंफड़ों को खराब कर रही है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोलिंग वीयरिंग किये जाने के बाद सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी होता है।इससे एक तरफ जहां सड़क मजबूत होती है वहीं दूसरी तरफ धूल मिट्टी से लोगों को राहत मिलती है।लेकिन इस सड़क मार्ग पर ये नियम नहीं अपनाए जा रहे। लोगों का कहना है कि मैहरे से बिझड़ी तक बनी सड़क पर मात्र एक महीने के बाद ही पेचवर्क भी शुरू हो चुका है। लेकिन लगता है विभाग अभी तक अपनी नींद तोड़ने के मूड में नहीं है।
जसवीर सिंह, सोमदत्त ,अनिल कुमार,मान सिंह,विजय कुमार,नरेंद्र ठाकुर,अरविंद पठानिया आदि वाहन चालकों व आम लोगों का कहना है कि विभाग को चाहिए कि सड़क पर पानी का छिड़काव लगातार किया जाए। इन लोगों का कहना है कि इस धूल मिट्टी व बजरी के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं तथा अब लोग बीमार भी होने लगे हैं। सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों को हो रहा है।इनका कहना है कि यदि शीघ्र समस्या का हल नहीं किया गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर जिम्मेवार होगा।
इस सम्बंध में एससी हमीरपुर एनपीएस चौहान का कहना है कि विभागीय नियमों के अनुसार सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी होता है। मैहरे घोडीधबीरी सड़क पर पानी क्यों नहीं छिड़का जा रहा,इस बारे में सम्बंधित अधिकारियों व ठेकेदार से जवाब मांगा जाएगा।
Body:रवि ठाकुर बड़सConclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.