सुजानपुर: शहर के लोगों ने नगर परिषद से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा जो गृह कर नगर परिषद कार्यालय में जमा करवाया जाता है. उसमें पेनल्टी ना ली जाए और जो छूट प्रतिवर्ष नगर परिषद द्वारा गृह कर पर जमा करवाने में दी जाती रही है. इस छूट को करीब 2 सप्ताह तक बढ़ाया जाए.
स्थानीय लोगों ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते रोजगार के साधन पूरी तरह से ठप हो गए हैं. किसी तरीके से केवल पारिवारिक पोषण ही हो पा रहा है. ऐसे में गृह कर जमा करवाना आफत बनी हुई है. लोगों ने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर में जो समय अवधि गृह कर जमा करवाने में रखी थी. यह अवधि कम थी इससे पहले नगर परिषद लगातार शहर के लोगों से पत्राचार के माध्यम से गृह कर जमा करवाने की गुहार लगाती रही है.
इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर के साथ साथ सेवा संकल्प में भी फरियाद लगाई है, ताकि राहत मिल सके. लोग गृह कर जमा करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इसमें जो नगर परिषद प्रतिवर्ष 31 मार्च तक 20% की छूट देती रही है वो शामिल हो और अतिरिक्त चार्ज ना लगाया जाए. दो सप्ताह की अवधि बढ़ाई जाए.
इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कब छूट मिलेगी और कब अतिरिक्त चार्ज लगेगा इसकी सूचना समय पर लोगों को दी जाती रही है. नगर परिषद के बाहर सूचना और बोर्ड लगाया गया था. इसके साथ-साथ ऑनलाइन जमा करवाने की सुविधा भी दे रखी थी ऐसे में अब छूट देना मुनासिब नहीं है.
ये भी पढ़ें- शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट