सुजानपुर/हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच कोरोना से जंग में ऐसे कई कोरोना योद्धा हैं जो परिवार से दूर रहकर बिना किसी डर के लागातार कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में जुटे हैं. इन्हीं कोरोना योद्धाओं में से एक हैं सुजानपुर के टीहरा के वार्ड नंबर 6 की स्वाति मेहरा.
टीहरा के वार्ड नंबर 6 की बेटी स्वाति मेहरा ने कोविड-19 महामारी के दौरान भोटा अस्पताल में सेवाएं दे रही थीं जो 24 दिन के बाद वापस घर लौटीं. स्वाति के आगमन पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहरा की अगुवाई में पार्षदों के साथ फूल बरसा कर घर में स्वागत किया गया. वहीं, घर पहुंचते ही मात्र 4 साल की बेटी ने मां को देखा तो स्वाति की आंखें नम हो गईं. स्वाति मेहरा के पति भी फार्मा कंपनी में काम काम करते हैं. जो विशेष रूप से अपनी पत्नी से मिलने के लिए बद्दी से आए.
इस अवसर पर गांव के तिलक राज कश्यप ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए भी नगर की बेटी ने काफी योगदान दिया. जिसके लिए हम उनका स्वागत करते हैं. वह स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत है. स्वाति ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग मिला. स्वाति ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया और कहा कि हर वह बात का ख्याल रखा गया. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना आवश्यक है. मास्क लगाकर घर से निकलें जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें.
हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले
हमीरपुर जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 118 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं, जबकि 49 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिला में कोरोना के 68 एक्टिव केस हैं, हालांकि अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 4 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटाने में लगा है. वहीं, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था या होम क्वारंटाइन में रखा गया था.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, 118 पहुंचा आंकड़ा