हमीरपुर: जिला के बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर स्थित उटप्प पंचायत का बल्ह गांव सड़क सुविधा से वंचित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निकालने के लिए यहां पिछले 15 साल से कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक गांव में सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है.
बता दें कि पूर्व विधायक बलदेव कि इस गृह पंचायत के बल्ह गांव के लोगों को अभी तक सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने सड़क निकालने के लिए प्रयास किया, लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए काम में अड़ंगा डाल दिया.
ये भी पढे़ं-हैजे की रोकथाम के लिए 8 जुलाई तक चलेगा विशेष पखवाड़ा, DC ने लोगों से की ये अपील
लोगों का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण बरसात के समय में स्कूल जाने वाले बच्चों व कामकाजी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उस हालात में भी सड़क न होने पर मरीजों को बिस्तर व पालकी पर उठाकर मीलों दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों ने इस सिलसिले में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण में सहयोग करने की मांग उठाई.
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर उन लोगों पर कार्रवाई करें जो सरकारी भूमि पर कब्जा करके सड़क निर्माण में अड़ंगा डाल रहे हैं. वहीं, इस मामले में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने संबंधित एसडीएम को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
उटप्प पंचायत के प्रधान नानक चंद ने बताया कि सड़क निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग काम में अड़ंगा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं. उपायुक्त से इस बारे में मांग की गई है कि मामले में हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण में सहयोग करें.
ये भी पढे़ं-जल्द होगा चामुंडा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, DC ने रोप वे निर्माण समेत कई विषयों पर की चर्चा