हमीरपुर: डुग्घा बाजार में सड़क किनारे सूखे सफेदे के पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द काटने की मांग की है, ताकि सूखे पेड़ों से कोई हादसा पेश न आए. इससे पहले भी स्थानीय लोग इस समस्या को विभाग के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन लंबे समय बाद भी समस्या का कोई समाधान विभाग के अधिकारियों की तरफ से नहीं किया गया है. जिस कारण लोगों में रोष है.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 की पार्षद बीना शर्मा का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग उठाई है ताकि यहां पर किसी भी अनहोनी का खतरा टल सके.
बता दें कि सूखे पेड़ के नीचे से बिजली लाइनें गुजर रही है जिन पर पेड़ की टहनी गिरने से कभी भी बिजली कट या फिर सड़कों पर दौड़ रहे वाहन इसकी चपेट में आ सकते हैं. कभी भी तेज आंधी चलने से ये पेड़ टूटकर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर वन विभाग को सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द काटने की गुहार लगाई है, ताकि क्षेत्र में हादसा होने से बचाया जा सके.
पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा
पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग