बड़सर: तहसील परिसर बड़सर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को काफी राहत मिली है. पार्किंग को लेकर लोगों के बीच कई बार सड़क के किनारे लड़ाई भी जाती थी, जिसके चलते यातायात भी बाधित हो जाती थी. साथ ही साथ कई बार चालान कटने से भी लोग बेवजह परेसान हो जाते थे. ऐसे में अब तहसलील परिसर में पार्किंग शुरू होने से लोगों की बड़ी राहत मिली है.
तहसील परिसर में वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को तहसील परिसर में बाहर खड़ा करने की सुविधा मिल रही है. दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के अलग-अलग व्यवस्था करवाई गई है. इसमें तहसील व एसडीएम कार्यालयों में तैनात तथा वकीलों के लिए निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है. दोनों सरकारी कार्यालयों में काम के लिए आने वाले लोगों को वाहनों को खड़ा करने के लिए जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है उसका स्वागत किया है.
तहसीलदार ओपी शर्मा ने बताया कि तहसील परिसर में आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसका लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिसर में पार्किंग शुरू होने से लोगों की परेशानी भी कम हो गई है.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसों पर भारी पड़ा कोरोना 'काल', दुर्घटनाओं में आई 13 फीसदी की कमी