सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में पंचायत समिति में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर अंजना ठाकुर विजय रहीं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार ने जीत हासिल की है.
पंचायत समिति के चुनाव में अध्यक्ष को 9 मत प्राप्त हुए, जबकि उपाध्यक्ष को 8 मत हासिल हुए. एसडीएम शिल्पी बेकटा की अध्यक्षता में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव करवाया गया.
बता दें कि भाजपा पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अंजना ठाकुर और उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार ने नामांकन किया था, जबकि इनके मुकाबले में दूसरी तरफ से अध्यक्ष पद के लिए ममता कुमारी और उपाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार ने नामांकन किया था.
मतदान प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी अंजना ठाकुर को 9 मत, जबकि ममता कुमारी को 6 मत पड़े. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर मैदान में उतरे राजेश को 8 और रविंद्र को 7 मत पड़े हैं. उपमंडल एवं निर्वाचन अधिकारी ने अंजना ठाकुर अध्यक्ष और राजेश कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया.
अंजना ठाकुर ने किया सबका धन्यवाद
वहीं, पंचायत समिति सुजानपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजना ठाकुर ने अपनी जीत के लिए अपने पक्ष में वोट करने वाले सभी सदस्यों और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार जताया है.
नवनिर्वाचित पंचायत समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वह पहलीवार जीतकर आये हैं. वह जीत का श्रये पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को देते हैं. उन्हीं के आशीर्वाद से उन्होंने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सुजानपुर का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें- बर्फ पर -15 डिग्री में महिलाओं के बीच रस्साकशी का मैच, खूब की जोर आजमाइश