सिरमौर: जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां हरिपुर खोल पंचायत में करंट की चपेट में आने से 8 बेजुबान मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 अन्य मवेशी घायल हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में पशुपालक का परिवार बाल-बाल बच गया. वरना हादसा और अधिक बड़ा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के हरिपुर खोल पंचायत में यह हादसा विद्युत बोर्ड की एचटी लाइन टूटने की वजह से हुआ है. इस घटना में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जिसमें एक गाय, 2 कटड़ी और 5 भैंसें शामिल हैं. वहीं अन्य 2 मवेशी घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि हादसे के समय पशुपालक महिला और उसका परिवार इसकी चपेट में नहीं आया. ये लाइन हरिपुर से लौहगढ़ की तरफ जा रही है.
हरिपुर खोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 जामनी घाट गांव में मरियम के घर के पास एचटी लाइन अचानक टूटकर मवेशियों के ऊपर गिर गई. करंट लगने से 8 मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इससे महिला पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
घटना की जानकारी पुलिस एवं बिजली बोर्ड सहित राजस्व विभाग को दी गई. इसके बाद पुलिस, पटवारी, कानूनगो के साथ साथ वेटरनरी विभाग से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. फिलहाल अभी ये नहीं कहा जा सकता कि राजस्व विभाग ने कितना नुकसान का आंकलन किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों में नुकसान हुआ है.
बिजली बोर्ड पर लगा लापरवाही का आरोप
पंचायत प्रधान संगीता देवी के पति जालम सिंह और भाजपा प्रदेश सचिव मनीष चौहान ने कहा, "ये हादसा बिजली बोर्ड की लापरवाही से हुआ है. पिछले साल भी यहां एचटी लाइन टूटने से एक बैल की मौत हो गई थी. अब फिर हादसे की पुनरावृत्ति हुई है. लाइन को यहां से बदलने को लेकर पहले भी लिखित शिकायत दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. इस लाइन को यहां से बदला जाए. साथ ही पशुपालक को हुए नुकसान की भरपाई की जाए".
बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने कहा, "यह हादसा इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद कंडक्टर गिरने से हुआ. फिलहाल लाइन को बदलने के लिए बजट नहीं है".
ये भी पढ़ें: शिमला को जोड़ने वाली इस शॉर्टकट सड़क की बदलेगी सूरत, अब मजेदार होगा सफर