हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के चलते डॉ. राधाकृष्णा मेडिकल कॉलेज सहित सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है. हालांकि इस दौरान अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. सोशल डिस्टैंसिंग के नियम का पालन करने के लिए यह सेवाएं बंद की गई है.
मुख्या चिकित्सा अधिकारी अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है. अर्चना सोनी ने बताया कि ऐसा कदम मरीजों की संख्या को देखते हुए उठाया गया है. सभी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार हमीरपुर में 136 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 28 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. 114 लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. अस्पताल में उपस्थित स्टाफ से किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मनाली में कंगना ने मनाया अपना जन्मदिन, देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद