ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक को नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी, शातिरों ने ऐसे बिछाया जाल

Online fraud with ex-serviceman in Hamirpur: हमीरपुर जिले में एक पूर्व सैनिक के साथ नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया. आरोप है कि एक निजी सिक्योरिटी कंपनी ने हमीरपुर में ब्रांच का ऑफिस खोलने को लेकर पूर्व सैनिक से लाखों रुपयों का ऑनलाइन फ्रॉड किया है.

Online fraud with ex-serviceman in Hamirpur
Online fraud with ex-serviceman in Hamirpur
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 1:34 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिरों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों से लाखों करोड़ों रुपयों की लूट की जा रही है. लोगों को फंसाने के लिए शातिरों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. जहां खरवाड़ पंचायत के गांव दूहण नौगराइयां में एक पूर्व सैनिक को ऑनलाइन ठगों ने अपना शिकार बनाया है. पूर्व सैनिक को निजी सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी देने और हमीरपुर में ब्रांच का ऑफिस खोलने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है.

पीड़ित पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा को लिखित शिकायत सौंपी है. शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 डी की निजी कंपनी के संचालकों पर ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप लगाए हैं. पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि साल 2019 में उन्हें एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से हमीरपुर में कंपनी का कार्यालय खोलने और नौकरी देने का झांसा दिया गया. इसके लिए कंपनी ने उनसे कई किस्तों में पैसा लिया गया.

पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि 5 लाख 22 हजार की रकम कंपनी के संचालकों ने ऑनलाइन और चेक के जरिए उनसे ली. इसके बाद हमीरपुर में कंपनी का ऑफिस खोलने के नाम पर भी उनसे रकम ऐंठी गई. इसके बाद ही कोरोना महामारी फैल गई. जिसके बाद कंपनी की तरफ से न ही कोई ऑफिस खोला गया और न ही नौकरी दी गई.

पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि कंपनी के संचालकों की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनसे पैसे वापस मांगे तो कंपनी अधिकारियों की टालमटोल के बीच उन्हें दो लाख रुपये साल 2020 में वापस किए गए, लेकिन बाकी राशि को अभी तक वापस नहीं किया गया है. अब कंपनी के संचालक पैसे वापस करने में टालमटोल कर रहे हैं. एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा का ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: US FTC की चेतावनी, स्कैमर आपकी जानकारी चुराने के लिए अपना रहे ये तरीके

ये भी पढे़ं: SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, फर्जी मैसेज से हो जाएं सावधान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिरों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों से लाखों करोड़ों रुपयों की लूट की जा रही है. लोगों को फंसाने के लिए शातिरों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. जहां खरवाड़ पंचायत के गांव दूहण नौगराइयां में एक पूर्व सैनिक को ऑनलाइन ठगों ने अपना शिकार बनाया है. पूर्व सैनिक को निजी सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी देने और हमीरपुर में ब्रांच का ऑफिस खोलने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है.

पीड़ित पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा को लिखित शिकायत सौंपी है. शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 डी की निजी कंपनी के संचालकों पर ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप लगाए हैं. पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि साल 2019 में उन्हें एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से हमीरपुर में कंपनी का कार्यालय खोलने और नौकरी देने का झांसा दिया गया. इसके लिए कंपनी ने उनसे कई किस्तों में पैसा लिया गया.

पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि 5 लाख 22 हजार की रकम कंपनी के संचालकों ने ऑनलाइन और चेक के जरिए उनसे ली. इसके बाद हमीरपुर में कंपनी का ऑफिस खोलने के नाम पर भी उनसे रकम ऐंठी गई. इसके बाद ही कोरोना महामारी फैल गई. जिसके बाद कंपनी की तरफ से न ही कोई ऑफिस खोला गया और न ही नौकरी दी गई.

पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि कंपनी के संचालकों की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनसे पैसे वापस मांगे तो कंपनी अधिकारियों की टालमटोल के बीच उन्हें दो लाख रुपये साल 2020 में वापस किए गए, लेकिन बाकी राशि को अभी तक वापस नहीं किया गया है. अब कंपनी के संचालक पैसे वापस करने में टालमटोल कर रहे हैं. एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा का ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: US FTC की चेतावनी, स्कैमर आपकी जानकारी चुराने के लिए अपना रहे ये तरीके

ये भी पढे़ं: SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, फर्जी मैसेज से हो जाएं सावधान

Last Updated : Jan 13, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.