हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक शादी समारोह से रसोईए (बोटी) का काम करके लौट रहे दो लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है.
मृतक रवि कुमार व घायल चंद्रशेखर की पहचान पुरली-कक्कड़ गांव तहसील टौणीदेवी निवासी के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति रात को थाना टिक्कर गांव से शादी समारोह से रसोईए का काम करके अपनी गाड़ी में घर वापस आ रहे थे. गाड़ी के सामने जंगली जानवर आने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिा और गाड़ी पलट कर गहरी खाई में लुढ़क गई.
गाड़ी में सवार दूसरे युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन चालक रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घायल चंद्रशेखर ने दुर्घटना की सूचना घरवालों को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अजीत सेन ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.