ETV Bharat / state

बड़सर: एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर जिले के बड़सर के घगोट पंचायत के घूमरथ गांव में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर जान दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

one person commits suicide in barsar
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:16 AM IST

बड़सर: ग्राम पंचायत घगोटा के घूमरथ गांव के 47 वर्षीय राजिंदर कुमार ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

पंखे से लटककर व्यक्ति ने दी जान

घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति रात को घर में अकेला था. सुबह जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसका भाई उसे देखने आया, तब उसने उसे पंखे से लटका हुआ पाया. इसकी सूचना उसने पुलिस चौकी बिझड़ी को दी. पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

जांच में जुटी बिझड़ी थाना पुलिस

पुलिस का कहना है मृतक की पत्नी रात को घर पर नहीं थी. पुलिस ने धारा 141 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि बिझड़ी पुलिस चौकी प्रभारी पूर्ण सिंह भगत ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल आगे का कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें: दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

बड़सर: ग्राम पंचायत घगोटा के घूमरथ गांव के 47 वर्षीय राजिंदर कुमार ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

पंखे से लटककर व्यक्ति ने दी जान

घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति रात को घर में अकेला था. सुबह जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसका भाई उसे देखने आया, तब उसने उसे पंखे से लटका हुआ पाया. इसकी सूचना उसने पुलिस चौकी बिझड़ी को दी. पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

जांच में जुटी बिझड़ी थाना पुलिस

पुलिस का कहना है मृतक की पत्नी रात को घर पर नहीं थी. पुलिस ने धारा 141 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि बिझड़ी पुलिस चौकी प्रभारी पूर्ण सिंह भगत ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल आगे का कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें: दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.