हमीरपुर: जिले के सुजानपुर ब्यास पुल से एक वयोवृद्ध ने छलांग लगा दी है. मामला शुक्रवार दोपहर बाद का है. हालांकि, देर शाम तक ब्यास नदी में बहे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. फिलहाल, मौके पर पहुंची सुजानपुर पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.
छलांग लगाने वाला व्यक्ति कांगड़ा के थुरल का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि सुजानपुर ब्यास पुल पर अक्सर आत्महत्या करने जैसे मामले होते रहती हैं. इसी के चलते यहां सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है. वहीं, शनिवार को एक वयोवृद्ध ने ब्यास पुल से नदी में छलांग लगा दी है.
ये भी पढे़ं-पटवारी और नायब तहसीलदार ने दी थी झूठी इनकम रिपोर्ट, HC ने दोनों के खिलाफ जारी किए जांच आदेश
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक वृद्ध ने ब्यास पुल पर सुरक्षा दीवार के साथ खाली जगह पर खड़े होकर नदी में छलांग लगा दी. हालांकि, वे एक स्थान पर फंस गया. इसी बीच स्थानीय लोग उस व्यक्ति को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक व्यक्ति अपने आप को छुड़ाकर नदी में कूद गया.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि व्यक्ति कांगड़ा के थुरल का बताया जा रहा है. व्यक्ति के परिजनों से बात भी हो चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढे़ं-हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक लोगों को एहितयात बरतने के निर्देश