हमीरपुर: एनएसयूआई जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर की अगुवाई में किया गया . एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे.इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की कार्यशैली पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बड़े सवाल उठाए.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की. हम सम्मान करते हैं ,लेकिन उनको अपने घर का तिरंगा नजर नहीं आ रहा है. जिले में इतने लंबे समय से तिरंगा स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहरा रहा है. उनके साथ चन्दन राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर और अंशुल शर्मा भी मौजूद रहे.
डिग्री कॉलेज के अलावा जिले के अन्य जगहों से भी छात्र शामिल हुए.बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों के अलावा आने वाले समय मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई.प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने एनएसयूआई के चलाये जा रहे 'मिशन तिरंगा' और 'ड्रग फ्री हमीरपुर' के लिए किए जा रहे काम की तारीफ की.