ETV Bharat / state

बड़सर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत में नया खुलासा, सैंपल देने से पहले ही घर लौट गई थी महिला

बड़सर में कोरोना से महिला की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला की तरफ से काफी लापरवाही बरती गई थी.

New revelation in the death of Corona infected woman in Badsar
फोटो
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:36 PM IST

हमीरपुर: जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से महिला की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले में अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि संबंधित महिला स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी के तहत एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी, उनका 26 अगस्त को सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वहां से बिना किसी को सूचना दिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र अपने घर चली गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि उक्त महिला ने अपने घर के पार किसी निजी क्लीनिक में दवाई ली और इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर वहां बड़सर सिविल अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंची थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी का कहना है कि महिला का 26 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह अपने रिश्तेदार के घर से चली गई. तबीयत बिगड़ने के बाद वह बड़सर अस्पताल में पहुंची. महिला की हालत बेहद गंभीर थी, जिसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया गया था.

बता दें कि महिला को कोई अन्य गंभीर बीमारी भी नहीं थी. यही वजह है कि महिला की मौत का कारण कोरोना वायरस माना जा रहा है. महिला की इस लापरवाही से कई लोग उसके संपर्क में आ गए, जिससे अब टौणीदेवी के साथ ही बड़सर में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

हमीरपुर: जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से महिला की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले में अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि संबंधित महिला स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी के तहत एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी, उनका 26 अगस्त को सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वहां से बिना किसी को सूचना दिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र अपने घर चली गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि उक्त महिला ने अपने घर के पार किसी निजी क्लीनिक में दवाई ली और इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर वहां बड़सर सिविल अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंची थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी का कहना है कि महिला का 26 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह अपने रिश्तेदार के घर से चली गई. तबीयत बिगड़ने के बाद वह बड़सर अस्पताल में पहुंची. महिला की हालत बेहद गंभीर थी, जिसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया गया था.

बता दें कि महिला को कोई अन्य गंभीर बीमारी भी नहीं थी. यही वजह है कि महिला की मौत का कारण कोरोना वायरस माना जा रहा है. महिला की इस लापरवाही से कई लोग उसके संपर्क में आ गए, जिससे अब टौणीदेवी के साथ ही बड़सर में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.