हमीरपुर: कोरोना संकटकाल में भी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अब संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है. एक बार फिर से अब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर नजर आएंगे. न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिला में अभियान चलाएगी.
इस अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को उपमंडल स्तर से की जाएगी. उपमंडल स्तर पर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन स्कीम बाहर करने की मांग उठाई जाएगी. इसके बाद जिला 24 अक्टूबर को सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा.
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि 6 अक्टूबर से अभियान शुरू किया जाएगा. एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजे जाएंगे. इसके बाद 24 अक्टूबर को सांकेतिक धरना जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक संघर्ष को तेज रखा जाएगा.
बता दें कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को कर्मचारियों ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया था और इस दिन संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई थी जिसके अंतर्गत अब मंडल स्तर से 6 अक्टूबर यानी मंगलवार को अभियान शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले भी बड़े स्तर पर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन और रैलियां निकाल चुके हैं. अब एक बार फिर से कोरोना संकटकाल में भी संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया है.