हमीरपुर: भोंरज विधानसभा क्षेत्र की धमरोल पंचायत के जोल गांव में एक परिवार अपने घर में कैदियों की जिंदगी जीने को मजबूर है. नित्यानंद के परिवार के पड़ोसियों ने उसके परिवार के लिए उसके घर की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है.
समस्या को लेकर मंगलवार को प्रभावित परिवार के सदस्य डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मिलने पहुंचे. यहां पर परिवार हिमाचल प्रदेश भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन के जिला महासचिव रंजन शर्मा की अगुआई में डीसी से मिला और अपनी समस्या बताई.
जानकारी के मुताबिक कुछ माह पहले स्थानीय पंचायत ने शिकायत पर मामले में पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पड़ोसियों ने घर को जाने वाला रास्ता किया बंद
रीना देवी का कहना है कि पड़ोसियों ने इनके घर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है, जिससे वह परेशान हैं. वह इस समस्या को लेकर पंचायत पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचे लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
हिमाचल प्रदेश भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन के जिला महासचिव रंजन शर्मा का कहना है कि वह डीसी हमीरपुर से मिलने के लिए आए हैं. प्रभावित परिवार की समस्या की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
आपको बता दें कि इस मामले में एसडीएम भोरंज ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन कई माह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे की परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है.