हमीरपुर: जिला के बाजार में अतिक्रमण चरम सीमा पर है. प्रशासन हर बार अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाता है, लेकिन धरातल पर सब शून्य है. नगर परिषद हमीरपुर की इस लचर व्यवस्था से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की मानें तो अवैध कब्जों पर कार्रवाई से पहले ही शहर के बड़े व्यापारियों को इसकी सूचना दे दी जाती है. इसका फायदा उठाकर व्यापारी पहले ही अपने सामान को समेट लेते हैं, हालांकि नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारी यह दावा करते हैं कि शहर में एक समान कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अकसर देखा जाता है कि बड़े व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
वहीं, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण ये समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि अन्य कार्यों में कर्मचारी व्यस्त हैं जल्द ही अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बड़े व्यापारियों पर कार्यवाही ना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर में एक समान और एक ही समय में कार्रवाई की जाएगी.
गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक हमीरपुर बाजार में व्यापारियों ने अतिक्रमण किया है लेकिन इस पर कार्रवाई करने के बजाए नगर परिषद के अधिकारी सवालों से बचते हुए नजर आते हैं. नगर परिषद के अधिकारी तर्क देते हैं कि उनके पास स्टाफ की कमी है और स्टाफ अन्य कार्य में व्यस्त है.
ये भी पढे़ं: रात को घर से फुर्र हुई नई नवेली दुल्हन ने रचाई दूसरी शादी, समझौता कर वापस किए गहने