हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार के आगामी बजट में हिमाचल की भागीदारी पर बड़ा बयान दिया है. एनआईटी हमीरपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल को कभी बजट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा है और 500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को जारी किया गया है.
प्रदेश को बजट का नहीं करना पड़ता इंतजार: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को बजट का इंतजार नहीं करना पड़ता है. बजट के अलावा भी हिमाचल प्रदेश को समय-समय पर विभिन्न योजनाएं भी दी गई हैं. हिमाचल प्रदेश को बिना ब्याज के 500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने जारी किया है. प्रदेश सरकार को 50 सालों तक ना तो मूलधन वापस करना है और ना ही ब्याज.
दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल प्रिय है और लगातार हिमाचल को कुछ ना कुछ दिया गया है और आगे भी इसी तरह से यह क्रम जारी रहेगा.
बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने पंचायत चुनावों में मतदान किया और सोमवार को एनआईटी हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'