हमीरपुर: देश वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहकर ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. वहीं, डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और पुलिस के साथ सफाई कर्मचारी भी कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
हमीरपुर के बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इन सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के साथ ही जिला भर में सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों को सम्मानित करने की पहल की गई है. हेल्थ वर्कर डॉक्टर और पुलिस कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मचारी भी इस महामारी के दौर में सेवाएं दे रहे हैं, ताकि लोगों को कोई परेशानी पेश ना आए. उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों का आभार जताया है.
आपको बता दें कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सुविधा पिछले कई वर्षों से शहरों में चल रही है. सफाई कर्मचारी अपने कार्यों को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा सेनिटाइजेशन का कार्य भी इन कर्मचारियों के ही हवाले ही है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: स्टेशनरी की दुकानें खुलने पर लोगों ने जताई खुशी