भोरंज/हमीरपुर: उपमडंल भोरंज में बुधवार को एसडीएम और विधायक कमलेश कुमारी ने जाहू, सुलगबान, मुंडखर, पट्टा और लदरौर के विभिन्न दुकानों में जाकर अचानक निरीक्षण किया और लोगों को करोना के प्रति जागरूक भी किया. साथ ही इस दौरान विधायक कमलेश कुमारी लोगों को मास्क बांटती हुई भी नजर आई.
4 जोन में बांटी गई हैं भोरंज की 33 पंचायतें
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज की 33 पंचायतों को 4 जोन में बांटा गया है. यह टीमें विवह-शादियों व समारोहों में जाकर चेक कर रहे है. जिसमें मुख्यता मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह टीमें चेक करने के साथ वीडियो व फोटो भी खींच रहे हैं और नियमों को ध्यान में न रखने वालों के चलान भी किए जा रहे हैं, लेकिन अब विशेष अभियान के तहत एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी बाजारों में जाकर चेक कर रहे हैं.
बसों की भी गई चेकिंग
इस मौके पर एसडीएम भोरंज ने बसों की भी चेकिंग की और ड्राइवर व कंडक्टर को भी कोविड 19 नियमों के पालन के आदेश दिए गए. इस मौके पर भोरंज विधयक ने महिलाओं को मास्क पहनने का सही तरीका भी बताया. इस मौके पर उनके साथ बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया, पुलिस कर्मी व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे.
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने की अपील
वहीं, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन लोगों को करोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रहा है और जो लोग प्रशासन की हिदायत नहीं मान रहा है, उनका चलान भी कर रहा है. उसी के मद्देनजर कमेटियों का गठन भी किया गया है. उसी अभियान के तहत बजारों व बसों की चेकिंग की गई.
पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन की लागत बढ़ी, अब 3787 करोड़ हुआ बजट