हमीरपुर: जिला मंडी के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से निर्मम पिटाई करने के मामले में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंदर सिंह ने हमीरपुर पहुंचकर पीड़िता और परिजनों से मुलाकात की है.
बुजुर्ग महिला की बेटी हमीरपुर में किराए के घर में रहती है. घटना के बाद वह अपनी मां को अपने साथ हमीरपुर लेकर आ गई ही है. रविवार सुबह ही बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ मीडिया के सामने आई थी, वहीं दोपहर बाद विधायक कर्नल इंदर सिंह भी हमीरपुर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जहां एक तरफ पुलिस ने आखिरकार कुछ हद तक सतर्कता दिखाई है, वहीं अब देर शाम तक यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि डीएसपी सरकाघाट पीड़िता बुजुर्ग और परिजनों से मिलने के लिए हमीरपुर आ सकते हैं.
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि यह दुखद घटना है पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारियां भी की हैं. विधायक सरकाघाट कर्नल इंदर सिंह ने कहा कि घटना पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सुबाथू के शहीद जवान भीम बहादुर पुन पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार