बड़सर: विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने प्रियजनों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं. खासकर वो मरीज जो कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते लोक कल्याण समिति की मदद से हमने एक निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग कहीं से भी यदि अपने मरीज को स्थानीय अस्पताल तक ले कर जाना चाहते हैं तो हमें संपर्क कर सकते हैं. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हमारे द्वारा शुरू की गई एंबुलेंस सेवा लेने के लिए मोबाइल नंबर 9418030361, 9817609001, 8219330166 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि मानवता की सेवा में जो एंबुलेंस लगी हैं, उनमें भी ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया करवाई जाए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने