ETV Bharat / state

भोरंज में कोरोना सैंपल लेने आई टीम के साथ बदसलूकी, दुकानदारों ने लौटाया बैरंग - दुकानदारों पर बदसलूकी का आरोप

भोरंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. खंड चिकित्साधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहा है, लेकिन चंदरूही के दुकानदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई, जो गलत है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया
स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:01 PM IST

भोरंज: उप मंडल भोरंज के चंदरूही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में दुकानदारों के कोरोना सैंपल लेने आई थी. दुकानदारों ने सैंपल न देकर बदतमीजी की और बैरंग लौटा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड चिकित्साधिकारी भोरंज से इस मामले की शिकायत की है.

दुकानदारों पर बदसलूकी करने का आरोप

भोरंज खंड चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने के लिए चंदरूही बाजार में गई थी. इस दौरान दुकानदारों ने सैंपल देने पर साफ मना कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदतमीजी की है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कोई भी पुलिस कर्मचारी नहीं था. इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना सैंपल लिए चंदरूही बाजार से बैरंग लौट गई और बाद में अमरोह पंचायत के कांगू का मोड़ में दुकानदारों के सैंपल लिए.

दुकानदारों ने निकाली भड़ास

दूसरी ओर दुकानदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर बरसते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय जब भूखमरी से मर रहे थे तो उस समय उनकी कोई सुध नहीं ली गई. अब सैंपल लेने के लिए दुकानों में क्यों आ रहे हैं.

क्या कहते हैं खंड चिकित्साधिकारी

खंड चिकित्साधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहा है, लेकिन चंदरूही के दुकानदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई, जो गलत है. इस बावत भोरंज एसडीएम से बात की गई है और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

भोरंज: उप मंडल भोरंज के चंदरूही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में दुकानदारों के कोरोना सैंपल लेने आई थी. दुकानदारों ने सैंपल न देकर बदतमीजी की और बैरंग लौटा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड चिकित्साधिकारी भोरंज से इस मामले की शिकायत की है.

दुकानदारों पर बदसलूकी करने का आरोप

भोरंज खंड चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने के लिए चंदरूही बाजार में गई थी. इस दौरान दुकानदारों ने सैंपल देने पर साफ मना कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदतमीजी की है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कोई भी पुलिस कर्मचारी नहीं था. इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना सैंपल लिए चंदरूही बाजार से बैरंग लौट गई और बाद में अमरोह पंचायत के कांगू का मोड़ में दुकानदारों के सैंपल लिए.

दुकानदारों ने निकाली भड़ास

दूसरी ओर दुकानदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर बरसते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय जब भूखमरी से मर रहे थे तो उस समय उनकी कोई सुध नहीं ली गई. अब सैंपल लेने के लिए दुकानों में क्यों आ रहे हैं.

क्या कहते हैं खंड चिकित्साधिकारी

खंड चिकित्साधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहा है, लेकिन चंदरूही के दुकानदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई, जो गलत है. इस बावत भोरंज एसडीएम से बात की गई है और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.