हमीरपुर: सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी संघ हमीरपुर की बैठक का आयोजन किया गया. यह मीटिंग पुलिस लाइन दोसड़का में आयोजित की गई. मीटिंग के दौरान रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ अपने अनुभव भी बांटे. इसके अलावा मीटिंग में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के बारे में भी चर्चा की गयी.
पुलिस कल्याण संघ के प्रधान ने बताया
पुलिस कल्याण संघ के प्रधान ब्रह्म दास शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पुलिस कल्याण संघ की यह पहली बैठक हुई है. इस दौरान हमीरपुर एसपी गोकुल चंद्रन ने बतौर मुख्यातिथि बैठक में शिरकत की थी. इस दौरान पेंडिंग बिल के बारे में चर्चा की गई व साथ ही पुलिस कैंटीन को किसी खुली जगह पर शिफ्ट करने के बारे में एसपी हमीरपुर से मांग की गई.
एसपी हमीरपुर ने की बैठक की अध्यक्षता
इस बैठक की अध्यक्षता एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की. इसके अलावा बैठक में संघ ने पुलिस चौकियों में कम स्टाफ होने की परेशानी को भी एसपी हमीरपुर के सामने रखा व चौकियों में स्टाफ को बढ़ाने की भी मांग रखी. बैठक में पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे एवं सभी ने अपने-अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किये.
पढ़ेंः प्रश्नकाल: हिमाचल के 244 अफसरों-कर्मियों पर भ्रष्टाचार के दाग, कई मामलों की सीबीआई कर रही जांच