हमीरपुर: जिले के विकास खंड बिझड़ी की पंचायत समिति के सदस्यों ने समिति हॉल में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अप्रैल में लॉकडाउन के चलते बंद पड़े विकास के कार्यों में किस तरह से तेजी लाई जाए, इस पर मंथन किया.
बैठक में कार्यों को जल्द करने की कोशिश किए जाने के बारे में भी चर्चा की गई और काम का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बिझड़ी विकास खण्ड अधिकारी हिमांशी शर्मा ने पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों में जो काम पंचायत समिति सदस्यों की ओर से करवाए जा रहे हैं, उन कार्यों को तेजी से निपटाया जाए. इसके अलावा कुछ और भी काम जो पेंडिंग है, उनका तुरंत निपटारा किया जाए.
त्रैमासिक मीटिंग में 48 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों सुभाष राठौर, लकी, सुनील दत्त,पवन जगोता आदि ने भाग लिया. विकासखंड बिझड़ी की पंचायत समिति के सदस्यों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन समिति हॉल में सोमवार के दिन किया गया. समिति चेयरमैन अंजू चंदेल ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने विकास के कार्यों को लेकर बातचीत की.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों और खासकर गरीबों को काफी आर्थिक और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस दौरान बंद पड़े विकास कार्यों के कारण भी काफी नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें - बिलासपुर के बुराल गांव में सड़क सुविधा न होने से लोग परेशान, CM से की ये मांग