हमीरपुर: एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चंदन राणा उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने की. बैठक में विशेष रूप से एनएसयूआई बिलासपुर के जिलाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि चंदन राणा ने इस मौके पर अपने विचार रखे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थियों को एनएसयूआई की विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया.
शिक्षण संस्थानों में कुचले जा रहे छात्र हित
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चंदन राणा ने कहा कि एनएसयूआई ने शुक्रवार को 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैठक आयोजित की है. इस बैठक में संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई है. प्रदेश और देश के माहौल पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है. प्रदेश और देशभर के शिक्षण संस्थानों में छात्र हितों को कुचला जा रहा है.
ऐसे माहौल में एनएसयूआई के साथ छात्रों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस और एनएसयूआई की तरफ युवाओं का रूझान बढ़ रहा है. बता दें कि प्रदेशभर में एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के कुरूक्षेत्र में 'अर्जुन' साबित हुए सीएम जयराम, अब अनिल शर्मा के सियासी भविष्य पर संकट