हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत कड़ोहता के पूर्व सैनिकों व युवा एवम सांस्कृतिक विकास मंच जाड़ के सौजन्य से सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार ठाकुर और माता उषा देवी को आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर दोनों को टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया गया. पूर्व विधायक अनिल धीमान ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
पूर्व कड़ोहता प्रधान वीर सिंह रणौत ने बताया कि कोरोना के कारण समारोह को सीमित रखा गया था. इस मौके पर शहीद की शहादत को याद किया गया. इस मौके पर कर्नल अशोक कुमार, रत्न चन्द, विचित्र सिंह, लेख राम, रोशन लाल, प्यार चन्द, बिमला देवी, माया देवी, दलजीत सिंह, कश्मीर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे.
बता दें कि शहीद अंकुश ठाकुर ने गलवान घाटी में चीन के साथ मुठभेड़ में अपनी जान देश पर न्योछावर किए थे, जिसके बाद शहीद के नाम पर पंचायत, प्रशासन व समाजिक संस्थाओं ने कई कार्य शहीद के नाम पर शुरू किए.