हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में उपायुक्त चैंबर में मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान विकास लाबरू ने कहा कि सभी राजीतिक दल जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर बीएलए की नियुक्ति को सुनिश्चित करें. उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने का आग्रह किया.
विकास लाबरू ने कहा कि मतदाता सूचियों का त्रुटि रहित होना सभी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती है. यह सीधे तौर पर प्रत्येक राजीतिक दल से ताल्लुक रखती है. उन्होंने बीएलए और बीएलओ में परस्पर तालमेल की आवश्यकता को भी अहम बताया.
विकास लाबरू ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो को बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण 15 जनवरी, 2020 तक चलेगा. उन्होने कहा कि इस अवधि के दौरान पात्र व्यक्ति अपना दावा/ आक्षेप निर्धारित फार्म पर दाखिल कर सकते हैं.
विकास लाबरू ने तहसीलदार निर्वाचन को निर्देश दिए हैं कि वह सभी राजनीतिक दलों को विधानसभा क्षेत्र वार बूथ लेव अधिकारियों की सूची उनके मोबाईल नम्बर सहित एक दिन के भीतर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर, भोरंज, बड़सर और नादौन में भारतीय जनता पार्टी और बीएसपी को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति कर गैप को पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: मंडी में शिक्षक दंपति के घर बड़ी सेंधमारी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ