ETV Bharat / state

आग की चपेट में आये भेड़ फार्म के दो शेड, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति - fire brigade

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड. आगजनी में करीब 50 हजार का नुकसान. फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति.

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:35 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे भेड़ फार्म के दो शेड जंगल में लगी आग की चपेट में गए. इस आगजनी में फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फार्म आग की भेंट चढ़ने से बाल-बाल बच गया.

hamirpur
जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद अचानक जंगल में लगी आग फार्म के नजदीक पहुंच गई. फार्म के दो शेड्स का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया. इससे फार्म को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ. आग भेड़ फार्म के नजदीक पहुंचने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया.

hamirpur
जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

पढ़ें:एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

दमकल विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. फार्म को आग से बचा लिया गया है. हालांकि दो शेड आग की चपेट में आए हैं. जिससे करीब 50 करीब का नुकसान हो गया है, लेकिन दमकल विभाग ने लाखों रुपये के फार्म को आग से बचा लिया है.

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे भेड़ फार्म के दो शेड जंगल में लगी आग की चपेट में गए. इस आगजनी में फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फार्म आग की भेंट चढ़ने से बाल-बाल बच गया.

hamirpur
जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद अचानक जंगल में लगी आग फार्म के नजदीक पहुंच गई. फार्म के दो शेड्स का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया. इससे फार्म को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ. आग भेड़ फार्म के नजदीक पहुंचने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया.

hamirpur
जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

पढ़ें:एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

दमकल विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. फार्म को आग से बचा लिया गया है. हालांकि दो शेड आग की चपेट में आए हैं. जिससे करीब 50 करीब का नुकसान हो गया है, लेकिन दमकल विभाग ने लाखों रुपये के फार्म को आग से बचा लिया है.

Intro:
आग की भेंट चढ़ने से बाल बाल बचा भेड़ फार्म, दमकल विभाग की मुस्तैदी से लाखों की संपत्ति राख होने से बची
दो शेड आये आग की चपेट में, 50 हज़ार का नुकसान
हमीरपुर।
हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे भेड़ फार्म ताल के दो शेड जंगल की आग की चपेट में आने से जल गए हैं. आगजनी की इस घटना में फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से भेड़ फॉर्म को तो आज से बचा लिया गया है, जिससे फार्म आग की भेंट चढ़ने से बाल-बाल गया।


Body:बता दें कि दोपहर बाद अचानक जंगल मे लगी आग अचानक फार्म के नजदीक पहुंच गई। फार्म के दो शेड का कुछेक हिस्सा आग की चपेट में आ गया इस कारण फार्म को करीब 50 हज़ार का नुकसान हुआ है।  आग भेड़ फार्म के नजदीक पहुंचने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों में घण्टो की कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया। फायर केंद्र अधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. फार्म को आग से बचा लिया गया है हालांकि दो शेड आग की चपेट में आए हैं। जिससे लगभग 50000 का नुकसान हो गया है लेकिन दमकल विभाग ने लाखों रुपए के फार्म को आग से बचा ली है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.