ETV Bharat / state

तेंदुए ने दंपति पर बोला हमला, आत्मरक्षा में लकड़ी मारने पर तेंदुए की मौत

हमीरपुर के नादौन इलाके में तेंदुए ने खाना बनाते समय दंपति पर हमला बोल दिया. आत्मरक्षा के दौरान लकड़ी मारने से तेंदुए की मौके पर मौत हो गई. तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच की जा रही है.

Leopard attacked couple in Hamirpur
तेंदुए ने दंपति पर बोला हमला
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:16 PM IST

हमीरपुर: जिले के नादौन क्षेत्र में रात को रसोई घर में खाना खा रही दंपति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. बचाव में दंपति ने तेंदुए पर लकड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ की पुतड़ियाल के जंगल गांव की है.

बलवंत और उनकी पत्नी निशा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा अपनी दादी के साथ कमरे में था. इसी बीच तेंदुआ रसोई घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. बलवंत ने चूल्हे के पास पड़ी लकड़ी (पच्चर) को उठाया और तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं गया तो आत्मरक्षा के लिए उन्होंने मुंह पर मारा तो तेंदुआ जमीन पर गिर गया. बाद में बाहर निकलकर शोर मचाया. ग्रामीण पहुंचे और वन विभाग सहित पुलिस को सूचित किया.

गांव की महिला पवना देवी ने बताया उसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे सुमन के साथ घास लाने के लिए खेतों में गई थीं.तेंदुए ने उन पर भी हमला किया था. तब उन्होंने और खेतों में काम में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया.

वन विभाग के अधिकारी रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए. डिप्टी रेंजर विकास दत्ता ने बताया लकड़ी तेंदुए की आंख पर लगी थी. थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा ने बताया तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पंढे़ :NSUI तिरंगा लगाने के लिए चंदा करेगा इकट्ठा, 6 महीने से यहां नहीं लगा है देश का झंडा

हमीरपुर: जिले के नादौन क्षेत्र में रात को रसोई घर में खाना खा रही दंपति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. बचाव में दंपति ने तेंदुए पर लकड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ की पुतड़ियाल के जंगल गांव की है.

बलवंत और उनकी पत्नी निशा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा अपनी दादी के साथ कमरे में था. इसी बीच तेंदुआ रसोई घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. बलवंत ने चूल्हे के पास पड़ी लकड़ी (पच्चर) को उठाया और तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं गया तो आत्मरक्षा के लिए उन्होंने मुंह पर मारा तो तेंदुआ जमीन पर गिर गया. बाद में बाहर निकलकर शोर मचाया. ग्रामीण पहुंचे और वन विभाग सहित पुलिस को सूचित किया.

गांव की महिला पवना देवी ने बताया उसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे सुमन के साथ घास लाने के लिए खेतों में गई थीं.तेंदुए ने उन पर भी हमला किया था. तब उन्होंने और खेतों में काम में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया.

वन विभाग के अधिकारी रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए. डिप्टी रेंजर विकास दत्ता ने बताया लकड़ी तेंदुए की आंख पर लगी थी. थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा ने बताया तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पंढे़ :NSUI तिरंगा लगाने के लिए चंदा करेगा इकट्ठा, 6 महीने से यहां नहीं लगा है देश का झंडा

Intro:रसोई घर में खाना खा रहे दंपति पर तेंदुए ने किया हमला, मुश्किल से बचाई जान
हमीरपुर
जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में रात को रसोई घर में खाना खा रहे दंपती पर एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। बचाव में दंपती ने तेंदुए पर लकड़ी से वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ बजे नादौन के पुतड़ियाल के जंगल गांव की है। बलवंत और उनकी पत्नी निशा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा अपनी दादी के साथ कमरे में था। इसी बीच तेंदुआ रसोई घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया।






Body:बलवंत ने चूल्हे के पास पड़ी लकड़ी (पच्चर) को उठाया और तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की। तेंदुआ हावी हुआ तो उन्होंने पच्चर को उसके मुंह पर मारा। इससे तेंदुआ जमीन पर गिर गया। इस दौरान वे बाहर निकले और शोर मचाया। वार्ड सदस्य वीना व ग्रामीण मौके पर जुट गए और वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।

गांव की महिला पवना देवी ने कहा कि उसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे सुमन के साथ घास लाने के लिए खेतों में गई थीं। तेंदुए ने उन पर भी हमला किया था। तब उन्होंने और खेतों में काम में जुटे अन्य लोगों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया।




Conclusion:वन विभाग के अधिकारी रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे। डिप्टी रेंजर विकास दत्ता ने बताया कि जिस लकड़ी का इस्तेमाल किया था, वह तेंदुए की आंख पर लगी थी। थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा ने कहा कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन की जा रही है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.