हमीरपुर: जिले के नादौन क्षेत्र में रात को रसोई घर में खाना खा रही दंपति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. बचाव में दंपति ने तेंदुए पर लकड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ की पुतड़ियाल के जंगल गांव की है.
बलवंत और उनकी पत्नी निशा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा अपनी दादी के साथ कमरे में था. इसी बीच तेंदुआ रसोई घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. बलवंत ने चूल्हे के पास पड़ी लकड़ी (पच्चर) को उठाया और तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं गया तो आत्मरक्षा के लिए उन्होंने मुंह पर मारा तो तेंदुआ जमीन पर गिर गया. बाद में बाहर निकलकर शोर मचाया. ग्रामीण पहुंचे और वन विभाग सहित पुलिस को सूचित किया.
गांव की महिला पवना देवी ने बताया उसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे सुमन के साथ घास लाने के लिए खेतों में गई थीं.तेंदुए ने उन पर भी हमला किया था. तब उन्होंने और खेतों में काम में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया.
वन विभाग के अधिकारी रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए. डिप्टी रेंजर विकास दत्ता ने बताया लकड़ी तेंदुए की आंख पर लगी थी. थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा ने बताया तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पंढे़ :NSUI तिरंगा लगाने के लिए चंदा करेगा इकट्ठा, 6 महीने से यहां नहीं लगा है देश का झंडा