ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित बता कर वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: डीसी - फर्जी कोरोना न्यूज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना संक्रमित बता कर वीडियो वायरल करने वाले प्रदेश सरकार के कर्मचारी पर गाज गिर सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने संबंधित विभाग और पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं.

Legal action will be taken against fake corona news
फर्जी कोरोना न्यूज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:30 PM IST

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना संक्रमित बता कर वीडियो वायरल करने वाले प्रदेश सरकार के कर्मचारी पर गाज गिर सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने संबंधित विभाग और पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं.

आधिकारिक तौर पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सीएमओ हमीरपुर से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को भी वह इस बारे में पत्र लिखेंगे, ताकि विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित हो.

वीडियो

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हैरान कर देने वाला विस्तार यह है कि जिस व्यक्ति ने यह सब किया है वह ड्रग कंट्रोलिंग ऑफिस बद्दी का कर्मचारी है. उन्होंने कहा कि सीएमओ हमीरपुर से इस बाबत रिपोर्ट तलब की गई है. आधिकारिक तौर पर उनसे जानकारी दी जाएगी. इस मामले में पुलिस के माध्यम से भी और विभागीय तौर पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला निवासी एक सरकारी कर्मचारी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने दावा किया ताकि उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है. वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चेकअप के लिए आया था और इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया था, लेकिन उसका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मानें तो व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है. अब इस मामले में फेक न्यूज फैलाने और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारी जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना संक्रमित बता कर वीडियो वायरल करने वाले प्रदेश सरकार के कर्मचारी पर गाज गिर सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने संबंधित विभाग और पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं.

आधिकारिक तौर पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सीएमओ हमीरपुर से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को भी वह इस बारे में पत्र लिखेंगे, ताकि विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित हो.

वीडियो

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हैरान कर देने वाला विस्तार यह है कि जिस व्यक्ति ने यह सब किया है वह ड्रग कंट्रोलिंग ऑफिस बद्दी का कर्मचारी है. उन्होंने कहा कि सीएमओ हमीरपुर से इस बाबत रिपोर्ट तलब की गई है. आधिकारिक तौर पर उनसे जानकारी दी जाएगी. इस मामले में पुलिस के माध्यम से भी और विभागीय तौर पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला निवासी एक सरकारी कर्मचारी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने दावा किया ताकि उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है. वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चेकअप के लिए आया था और इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया था, लेकिन उसका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मानें तो व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है. अब इस मामले में फेक न्यूज फैलाने और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारी जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.