ETV Bharat / state

कोरोना संकट: भोरंज के रहने वाले ये दो भाई बने मिसाल, एक ने 6 साल जमा की राशि की भेंट

भोरंज में दो नाबालिग चचेरे भाई कोरोना संक्रमित मृतकों को जलाने और युवक क्लब के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने में आगे आए हैं. बच्चों के इस साहस, धैर्य व समाज सेवा की लग्न को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो रहा है. कोरोना काल की पहली लहर के दौरान कुनाल धीमान ने छह साल से गुल्लक में संचित की गई दस हजार रुपये की पूंजी को निकाल कर गरीबों को राशन वितरण करने में दान के रूप में दी है.

Kunal and Harsh of Bhoranj, भोरंज के कुनाल और हर्ष
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:45 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: कोरोना संक्रमण से हर कोई डर रहा है, लेकिन इस संकट की घड़ी में दो नाबालिग चचेरे भाई कोरोना संक्रमित मृतकों को जलाने और युवक क्लब के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने में आगे आए हैं. बच्चों के इस साहस, धैर्य व समाज सेवा की लग्न को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो रहा है.

भोरंज उपमंडल की धमरोल पंचायत के नौ वर्षीय कुनाल धीमान पांचवीं कक्षा का छात्र है और एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करता है. कुनाल के पिता नरेश कुमार हैप्पी युवक क्लब धमरोल के प्रधान भी हैं. कुनाल धीमान ने छह साल से गुल्लक में संचित की गई दस हजार रुपये की पूंजी को निकाल कर गरीबों को राशन वितरण करने में दान के रूप में दी है.

'समाजसेवा में पापा से पीछे नहीं रहूंगा'

कुनाल ने बताया कि अगर मेरे पापा नरेश कुमार ज्योति लोगों की सेवा कर रहे हैं तो मैं भी उनसे पीछे नहीं रहूंगा. कुनाल धीमान क्लब के सदस्यों के साथ जाकर कोरोना संक्रमित मृतकों की अस्थियां एकत्रित करने के कार्य कर रहा है. टिक्करी मिन्हांसा पंचायत पिदड़ता में भी कुनाल ने अस्थियां एकत्रित की हैं.

इसी तरह उसके चचेरे भाई हर्ष धीमान 14 वर्षीय राजकीय उच्च पाठशाला धमरोल में दसवीं कक्षा का छात्र हैं. हर्ष के पिता राजीव लाल की दोनों किडनियां खराब हैं. हर्ष अपने पिता की आज्ञा से समाज सेवा के फर्ज को पूरा करने के लिए क्लब के सदस्यों के साथ जाकर अंतिम संस्कार के समय सैनिटाइजेशन का कार्य व लकड़ियां पकड़ाने व अन्य कार्य कर रहा है.

दोनों चचेरे भाईयों के हौंसले व समाज सेवा की भावना को देखर हर कोई प्रभवित हो रहा है. दोनों भाई पढ़ाई के साथ समाज सेवा को जीवन का अंग बनाने में लगे हुए हैं. हैप्पी क्लब धमरोल के अध्यक्ष नरेश कुमार ज्योति का कहना है कि कुनाल और हर्ष का क्लब के लगतार आर्थिक व पारिश्रमिक सहयोग मिल रहा है.

क्या कहते हैं भोरंज एसडीएम

भोरंज एसडीएम राकेश शर्मा का कहना है कि हैप्पी क्लब धमरोल के युवाओं का समाज सेवा में सराहनीय योगदान है. प्रशासन उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करता है. उन्होंने कहा कि कुनाल और हर्ष दोनों भाई क्लब के सदस्यों का सहयोग करके छोटी आयु में समाज सेवा की मिसाल कायम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

भोरंज/हमीरपुर: कोरोना संक्रमण से हर कोई डर रहा है, लेकिन इस संकट की घड़ी में दो नाबालिग चचेरे भाई कोरोना संक्रमित मृतकों को जलाने और युवक क्लब के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने में आगे आए हैं. बच्चों के इस साहस, धैर्य व समाज सेवा की लग्न को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो रहा है.

भोरंज उपमंडल की धमरोल पंचायत के नौ वर्षीय कुनाल धीमान पांचवीं कक्षा का छात्र है और एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करता है. कुनाल के पिता नरेश कुमार हैप्पी युवक क्लब धमरोल के प्रधान भी हैं. कुनाल धीमान ने छह साल से गुल्लक में संचित की गई दस हजार रुपये की पूंजी को निकाल कर गरीबों को राशन वितरण करने में दान के रूप में दी है.

'समाजसेवा में पापा से पीछे नहीं रहूंगा'

कुनाल ने बताया कि अगर मेरे पापा नरेश कुमार ज्योति लोगों की सेवा कर रहे हैं तो मैं भी उनसे पीछे नहीं रहूंगा. कुनाल धीमान क्लब के सदस्यों के साथ जाकर कोरोना संक्रमित मृतकों की अस्थियां एकत्रित करने के कार्य कर रहा है. टिक्करी मिन्हांसा पंचायत पिदड़ता में भी कुनाल ने अस्थियां एकत्रित की हैं.

इसी तरह उसके चचेरे भाई हर्ष धीमान 14 वर्षीय राजकीय उच्च पाठशाला धमरोल में दसवीं कक्षा का छात्र हैं. हर्ष के पिता राजीव लाल की दोनों किडनियां खराब हैं. हर्ष अपने पिता की आज्ञा से समाज सेवा के फर्ज को पूरा करने के लिए क्लब के सदस्यों के साथ जाकर अंतिम संस्कार के समय सैनिटाइजेशन का कार्य व लकड़ियां पकड़ाने व अन्य कार्य कर रहा है.

दोनों चचेरे भाईयों के हौंसले व समाज सेवा की भावना को देखर हर कोई प्रभवित हो रहा है. दोनों भाई पढ़ाई के साथ समाज सेवा को जीवन का अंग बनाने में लगे हुए हैं. हैप्पी क्लब धमरोल के अध्यक्ष नरेश कुमार ज्योति का कहना है कि कुनाल और हर्ष का क्लब के लगतार आर्थिक व पारिश्रमिक सहयोग मिल रहा है.

क्या कहते हैं भोरंज एसडीएम

भोरंज एसडीएम राकेश शर्मा का कहना है कि हैप्पी क्लब धमरोल के युवाओं का समाज सेवा में सराहनीय योगदान है. प्रशासन उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करता है. उन्होंने कहा कि कुनाल और हर्ष दोनों भाई क्लब के सदस्यों का सहयोग करके छोटी आयु में समाज सेवा की मिसाल कायम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.