ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: अस्पताल में तैनात किरन 21 दिन बाद पहुंची घर, बेटे ने किया भव्य स्वागत - Corona news

बड़सर की चकमोह ग्राम पंचायत के गांव की किरन कुमारी उर्फ अनीता कुमारी शुक्रवार को कोरोना (कोविड-19) में डयूटी के बाद 21 दिन बाद अपने घर लौटी है. घर पहुंचने पर उनके तीन साल के बेटे अनहद ने गुलदस्ता देकर अपनी मां का स्वागत किया.

Kiran kumari corona warrior
किरन कुमारी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:35 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उपमंडल बड़सर की चकमोह ग्राम पंचायत के गांव की किरन कुमारी उर्फ अनीता कुमारी शुक्रवार को कोरोना (कोविड-19) में ड्यूटी के बाद 21 दिन बाद अपने घर लौटी है. घर पहुंचने पर उनके तीन साल के बेटे अनहद ने गुलदस्ता देकर अपनी मां का स्वागत किया. साथ ही किरन कुमारी के पिता लेख राम, माता शकुंतला देवी और ग्रामीणों ने उनका वनवास से आने पर स्वागत किया है.

गौर रहे कि किरन कुमारी उर्फा अनीता कुमारी निवासी चकमोह राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है. किरन कुमारी ने कोविड -19 में आरसीएच भोटा में सात दिन तक मरीजों का इलाज किया है. उसके बाद वह 14 दिन तक संगरोध केंद्र में रहीं. अब वो 21 दिनों के बाद वनवास करके अपने घर चकमोह पहुंची है.

Kiran kumari
किरन कुमारी को सम्मानित करते हुए परिजन

इस दौरान किरन का तीन वर्ष का बेटा अपने नाना नानी के पास रहा. घर पहुंचने पर ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया है. बता दें कि किरन कुमारी के पिता डाक विभाग से पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं. किरन के पिता व माता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है जिसने इस महामारी में अपना सहयोग दिया है.

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उपमंडल बड़सर की चकमोह ग्राम पंचायत के गांव की किरन कुमारी उर्फ अनीता कुमारी शुक्रवार को कोरोना (कोविड-19) में ड्यूटी के बाद 21 दिन बाद अपने घर लौटी है. घर पहुंचने पर उनके तीन साल के बेटे अनहद ने गुलदस्ता देकर अपनी मां का स्वागत किया. साथ ही किरन कुमारी के पिता लेख राम, माता शकुंतला देवी और ग्रामीणों ने उनका वनवास से आने पर स्वागत किया है.

गौर रहे कि किरन कुमारी उर्फा अनीता कुमारी निवासी चकमोह राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है. किरन कुमारी ने कोविड -19 में आरसीएच भोटा में सात दिन तक मरीजों का इलाज किया है. उसके बाद वह 14 दिन तक संगरोध केंद्र में रहीं. अब वो 21 दिनों के बाद वनवास करके अपने घर चकमोह पहुंची है.

Kiran kumari
किरन कुमारी को सम्मानित करते हुए परिजन

इस दौरान किरन का तीन वर्ष का बेटा अपने नाना नानी के पास रहा. घर पहुंचने पर ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया है. बता दें कि किरन कुमारी के पिता डाक विभाग से पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं. किरन के पिता व माता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है जिसने इस महामारी में अपना सहयोग दिया है.

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.