हमीरपुर: ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे छात्र ने अपनी सहयोगी छात्रा का फेसबुक और मेसेंजर अकाउंट हेक कर अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली. छात्र की रची गई अपहरण की झूठी साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान है.
अमेरिका से फेसबुक और मेसेंजर के संदर्भ में पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिपोर्ट मंगवाई थी. रिपोर्ट में पता लगा कि पीड़ित छात्र ने एफआईआर में जिन मैसेज का जिक्र किया था वह मेसेज अपनी ही सहयोगी छात्रा के फेसबुक अकाउंट को हैक कर भेजे गए थे. इसकी पुष्टि मोबाइल के आईएमई नंबर और सुजानपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई है.
बता दें कि पीड़ित युवक ने 28 अगस्त को अपने परिजनों के साथ सुजानपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 अगस्त को कॉलेज में साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने उसे मेसेज भेजा कि तुम्हारे पापा बस स्टैंड पर बुला रहे हैं. दो लोग मोटरसाइकिल पर तुम्हें बस स्टैंड छोड़ने के लिए कॉलेज आ रहे हैं. लेकिन पुलिस जांच में और कॉलेज रिकॉर्ड में पता लगा कि छात्रा उस समय क्लास लगा रही थी.
ये भी पढ़ें: INX मामला: चिदंबरम को तिहाड़ लाया गया, 19 सितंबर तक की जेल
इस मामले पर परिजनों ने सुजानपुर थाना में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. शीघ्र कार्रवाई न करने पर पुलिस को थाना फूंकने की धमकी भी दी थी. डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि झूठी शिकायत देने, पुलिस पर आरोप लगाने, पुलिस का समय बर्बाद करने के आरोप में अब शिकायकर्ता युवक और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.