हमीरपुर: जिला के बिझड़ी महारल सड़क पर कुआं चौक से लेकर कैलबड़ तक लोक निर्माण विभाग पेवर ब्लॉक लगाने जा रहा है. इस हिस्से में बरसात के समय अकसर सड़क खराब हो जाती थी. जिसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
बिझड़ी महारल सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम और स्थानीय पंचायत उप प्रधान ने सड़क का निरीक्षण किया. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है. आगामी दो-तीन दिनों में ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बिझड़ी महारल सड़क के इस हिस्से में बारिश का पानी इक्ट्ठा हो जाता था, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि इस काम के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है. वहीं, सोमवार से टाइले लगाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह लोगों को जागरूक करें कि घरों से निकलने वाले पानी की निकासी सड़कों की तरफ ना करे.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 8 लोगों ने दी कोरोना को मात, पपलोथर का 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव