ETV Bharat / state

हमीरपुर में उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, कहा- समय पर पूरा करें टारगेट

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने शनिवार को हमीरपुर आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन और जनकल्याण से जुड़े कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है.

photo
फोटो.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industry Minister Bikram Singh) ने शनिवार को हमीर भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक भी मौजूद रहीं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जिला कल्याण समिति (District Welfare Committee) ने 2020-21 में क्या कार्य किए हैं और 2021-22 में क्या कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन और जनकल्याण से जुड़े कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई है. हमीरपुर में इन तमाम योजनाओं के लिए साल 2020-21 में 64 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खुशी का विषय है कि 64 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021-22 की यह पहली बैठक है और इसमें टारगेट फिक्स कर दिए गए हैं. अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 12 करोड़ रुपये की राशि हमीरपुर जिला में खर्च की जा चुकी है.

गौरतलब है कि इन तमाम योजनाओं के लिए हमीरपुर जिले में आगामी 1 साल के लिए 65 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया है. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं तथा समय पर लक्ष्यों को पूरा करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें- मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industry Minister Bikram Singh) ने शनिवार को हमीर भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक भी मौजूद रहीं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जिला कल्याण समिति (District Welfare Committee) ने 2020-21 में क्या कार्य किए हैं और 2021-22 में क्या कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन और जनकल्याण से जुड़े कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई है. हमीरपुर में इन तमाम योजनाओं के लिए साल 2020-21 में 64 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खुशी का विषय है कि 64 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021-22 की यह पहली बैठक है और इसमें टारगेट फिक्स कर दिए गए हैं. अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 12 करोड़ रुपये की राशि हमीरपुर जिला में खर्च की जा चुकी है.

गौरतलब है कि इन तमाम योजनाओं के लिए हमीरपुर जिले में आगामी 1 साल के लिए 65 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया है. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं तथा समय पर लक्ष्यों को पूरा करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें- मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.